देहरादून राजधानी दून में एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह की स्पेशल टास्क फोर्स ने अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी की कारवाई को अंजाम दिया है उत्तराखंड की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा एक महिला और पुरुष को किया गिरफ्तार अभियुक्तगणों से 240-ग्राम(दो सौ चालीस) कीमत करीब 60 लाख (अंतरास्ट्रीय मूल्य) की हीरोइन/स्मैक बरामद अभियुक्तों ने पूछताश पर उपरोक्त माल मुरादाबाद से लाना और डोईवाला ले जाना बताया। *दो दिन पूर्व करीब एक करोड़ की स्मैक के बाद नशा तस्करो के उत्तराखंड नेटवर्क के पीछे लगी लगी थी स्पेशल टास्क फोर्स/एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स*गिरफ्तारी डोईवाला के लालतप्पड़ में हाईवे पर की गई है।
इसतखार s/o जमीर हसन निवासी ग्राम जबरा वाला मारखम ग्रांट थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र 38 वर्ष 100 ग्राम हेरोइन तथा ताहिरा खातून ग्राम कुड़का वाला थाना डोईवाला उम्र 37 वर्ष से 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.इसतखार निवासी ग्राम जबरा वाला मारखम ग्रांट थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र 38 वर्ष 100 ग्राम हेरोइन तथा ताहिरा खातून ग्राम कुड़का वाला थाना डोईवाला उम्र 37 वर्ष से 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.अभियुक्तगण (एक पुरुष एक महिला) को बस से मुरादाबाद से आते हुए किया अरेस्ट