राज्य पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस शुरू ये है बैठक का एजेंडा।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य की राजधानी दून में एट होम के साथ ही दो दिवसीय  (Police Officers Conference) शुरू हो गई है।इसमे शामिल होने के लिए प्रदेश भर के पुलिस कप्तान, सेनानायक, शाखा एवं इकाई प्रभारी भी दून पहुंच गए है। राजधानी व पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भी इसमे सम्मिलित होंगे। डीजीपी अशोक कुमार राज्य पुलिस मे व्यापक रिजल्ट ओरियंटेड पुलिसिंग चाहते है लिहाज़ा हर कप्तान व शाखा प्रभारी के साथ चर्चा करते हुए बदलाव की योजना तैयार होगी। सम्मेलन के प्रथम दिन सोमवार को फील्ड अधिकारियों द्वारा अपना-अपना प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उनके द्वारा किये जा रहे कार्य, भविष्य की चुनौतियों व कार्ययोजना के सम्बन्ध में बताया जाएगा और पुलिस को बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श एवं मंथन होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  सम्मेलन में सायं 04.00 बजे से 06.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे और पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करेंगे।


*दिनांक 02 फरवरी को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग एवं पुलिस के समक्ष नई चुनौतियों- ड्रग्स, साईबर क्राइम से निपटने के लिए भविष्य की कार्ययोजना के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा एवं श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित किया जाएगा।