हत्या उत्पात मामले में एसएसपी की सख्ती के बाद आरोपी अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

मेडिकल कराकर वापस आ रहे पीड़ितों पर जानलेवा हमला प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता

एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अनावरण के दिए थे आदेश

48 घंटे के भीतर हत्या के मुख्य आरोपी सहित 03 दबोचे, अन्य की तलाश जारी

मेडिकल कराकर वापस आ रहे पीड़ितों पर किया था जानलेवा हमला

मृतक के घर में घुस कर लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक को उतारा था मौत के घाट

मृतक के भाई की तहरीर पर प्रभावी धाराओं में तत्काल हुआ था दर्ज मुकदमा

घटना गंभीर है, दोषियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा, गलती करने वाले सभी जेल जाएंगे – “एसएसपी हरिद्वार

*कोतवाली मंगलौर

दिनांक 01.11.23 को लंढोरा निवासी पंकज ने कोतवाली मंगलौर में लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि विपिन व 12 अन्य अभियुक्तों ने पहले शिकायतकर्ता के घर में घुस कर गाली गलौज व मारपीट की व जब परिजन मेडिकल कराकर लौट रहे थे तो रास्ते में घात लगाकर पुनः पीड़ित परिवार पर हमला किया जिसमें लाठी डंडों से की जा रही मारपीट के कारण शिकायतकर्ता के भाई सूर्य की मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर में धारा 147, 148, 149, 302, 323, 452, 504, 506 आईपीसी दर्ज किया गया।

जगन्य अपराध में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों में दबिश देते हुए 48 घंटे के भीतर 03 अभियुक्तों को लंढोरा से धर दबोचा गया। गिरफ्त में आए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे भी बरामद किए गए।

हरिद्वार पुलिस के त्वरित “स्मार्ट एक्शन पर” स्थानीय जनता द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विशाल पुत्र जगदीश निवासी अकोडा खुर्द कोतवाली लक्सर
2- विपिन उर्फ रावण पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
3- विक्की पुत्र जगपाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर एक कस्बा लंरोरा मंगलौर

बरामद माल
घटना में प्रयुक्त लाठी और डंडे

पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार
2-उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह
3-हेड कांस्टेबल शूरवीर
4-कांस्टेबल मनीष
5-कांस्टेबल अरुण चमोली
6-कांस्टेबल दिनेश शर्मा

हरिद्वार पुलिस के त्वरित “स्मार्ट एक्शन पर” स्थानीय जनता द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विशाल पुत्र जगदीश निवासी अकोडा खुर्द कोतवाली लक्सर
2- विपिन उर्फ रावण पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
3- विक्की पुत्र जगपाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर एक कस्बा लंरोरा मंगलौर

बरामद माल
घटना में प्रयुक्त लाठी और डंडे

पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार
2-उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह
3-हेड कांस्टेबल शूरवीर
4-कांस्टेबल 458 मनीष
5-कांस्टेबल 360 अरुण चमोली
6-कांस्टेबल 731 दिनेश शर्मा