नकली दवा फैक्टरी का हुआ खुलासा, भगवानपुर पुलिस ने किया खुलासा।

ख़बर शेयर करें

 देहरादून नकली दवाईयां बनाने वाली फैक्ट्री का  भगवानपुर पुलिस ने भांडाफोड़ किया है।
थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट को सूचना प्राप्त हुई कि लकेश्वरी भगवानपुर में एक फैक्ट्री में नकली दवाईयां बनाने का कारोबार चल रहा है  मौके से  मानेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक रूड़की को जरिये टेली फोन मौके पर पहुंचने की सूचना दी गयी तत्पश्चात श्री मानेन्द्र सिंह औषधि निरीक्षक मौके पर उपस्थित आये खसरा न0- 26 लकेश्वरी भगवानपुर में एक फैक्ट्री को चैक किया गया जहां जावेद पुत्र मौ0 इरशाद निवासी गागलहेडी रोड़ रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार मौजूद मिला । जावेद उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि इस फैक्ट्री का मालिक डा0 खालिद हुसैन पुत्र इकबाल निवासी म0न0 1606/1 अमजद नगर जिला सहारनपुर उ0प्र0 है जो आज फैक्ट्री में नही आया है।

औषधि निरीक्षक मानेन्द्र सिंह राणा मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली/स्पूरियस औषधि tablet inmoocx-625 batch no 2526,dm/03/2021,de02/2023 की 1180 कुल stips (10 tablets each) MFG BY- Morson REMEDIES , SOLAN ,HP के नाम से निर्मित कर विक्री हेतू बरामद हुई साथ ही विभिन्न फर्मो के नाम की पैकिंग हेतू प्रयुक्त होने वाली प्रिन्टेड फाइले बरामद हुई तथा औषधि रैपर एवं औषधि बनाने के उपकरण बरामद किये गये बरामदगी के आधार पर अभियुक्त जावेद अली उपरोक्त को धारा- 17,17A,17B,18,18A,27 व 28 औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम- 1940 व 419,420,307 भादवि में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
  अभियुक्त जावेद अली उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं अपने मालिक खालिद हुसैन के साथ मिलकर काफी समय से उक्त दवाई की फैक्ट्री में नकली दवाओं का निर्माण कर बिक्री करते है और मोटा मुनाफा कमाते है तथा लम्बे समय से फैक्ट्री को हम दोनो चलाते है। साहब हम दोनो पैसे के लालच में आ गये थे हमे माफ कर दो हम यह कार्य फिर कभी नही करेगें अभियुक्त जावेद अली से खालिद हुसैन के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह फैक्ट्री खालिद हुसैन ने किराये पर ले रखी है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तजावेद अली पुत्र मौ0 इरशाद निवासी गागलहेडी रोड़ मदरसे के पीछे रायपुर भगवानपुर *नाम पता फरार अभियुक्त-* डा0 खालिद हुसैन पुत्र इकबाल निवासी म0न0 1606/01 अमजद नगर जिला सहारनपुर उ0प्र0 *अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास* 1- मु0अ0सं0- 277/2021 धारा- 17,17A,17B,18,18A,27 व 28 औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम- 1940 व 419,420,307  भादवि *बरामदगी का विवरणः-* 1- 07 गत्ते की पेटियां नकली/स्पूरियस औषधि2- 01 ड्रम में खुली नकली/स्पूरियस औषधि वजन करीब 40 किलोग्राम3- 01 प्लास्टिक का थैले में रेपर बरामद दवाईयो की कीमतः- बरामद दवाईयो की कीमत लगभग 20 लाख रुपये 
 *पुलिस टीम का विवरणः-* 1- श्री पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष भगवानपुर)         2- श्री मानेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक रूड़की जनपद हरिद्वार3- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह- प्रभारी चौकी काली नदी थाना भगवानपुर हरिद्वार 4- उ0नि0 बृजपाल सिंह थाना भगवानपुर5- का0 ललित कुमार थाना भगवानपुर6- का0 सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर7- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर