पीलीभीत से देहरादून जा रही 47 सवारियों में पास स्लीपर बस में सवार थे 124 यात्री
चैकिंग के दौरान मुनाफे के लिए आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ का खेल आया पकड़ में
बस को सीज कर यात्रा कर रहे यात्रियों को अन्य वाहनों से देहरादून किया गया रवाना
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा इससे पूर्व भी 100 से अधिक यात्रियों को ढोने वाली बसों को किया गया था सीज
थाना श्यामपुर
आज दिनांक 20-09-2023 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग में बस नंबर UP 22 T 9127 को चैक किया गया तो उक्त बस 32 शीट व 15 स्लीपर में पास है जिसमें कुल मिलाकर 47 सवारियां बस में परिवहन की जा सकती हैं किंतु उपरोक्त बस में 124 सवारियां मौजूद मिली। उपरोक्त बस को सीज कर थाना श्यामपुर पर दाखिल किया गया है तथा सवारी के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है। उपरोक्त सांवरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश से देहरादून जा रही थी।
सजग थाना श्यामपुर द्वारा पहले भी सीज की गई हैं ओवरलोडेड बसें
इससे पूर्व भी थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 28-08-2023 को चंडीघाट पर देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही (प्रत्येक टिकट ₹700) बस संख्या यूपी 22 एटी 5860 को चेक किया गया था। बस 32 सीट और 15 स्लीपर, कल 47 सवारियों पर पास थी लेकिन तत्समय इसमें कुल 185 सवारियां होने पर बस को थाने लाकर सीज किया गया था एवं यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा कंपनी फोन कर तीन अतिरिक्त बसें मंगाकर उन बसों से सवारियों को उनके गंतव्य लखीमपुर खीरी भेजा गया था।