अवैध खनन ओवरलोडिंग के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार के निर्देशो पर एक्शन शुरू

ख़बर शेयर करें

देहरादून हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह के आदेशो पर अवैध खनन ओवरलोडिग के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हो गया है।

*अवैध खनन/ लोडिंग के विरुद्व की गई कार्यवाही*  

*5 वाहनों को किया सीज* 

*थाना कनखल*

थाना कनखल क्षेत्र में अवैध रुप से खनन/ ओवर लोडिंग से भरे वाहनों की धरपकड़ हेतु कनखल पुलिस द्वारा ओवर लोड से भरे *02 ट्रक व 03 ट्रैक्टर ट्राली को सीज* किया गया। 

खनन की रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की गई। 

*सीज वाहनों का विवरण* 

1- UP 07 3055 ट्रक

2- UK07CB 2055 ट्रक

3-UK 17P 1291 ट्रैक्टर 

4-UK 17P 8660 ट्रैक्टर 

5-UK 17B 4468 ट्रैक्टर 

*पुलिस टीम* 

1. उ0नि देवेंद्र तोमर

2. उ0नि 0 उपेंद्र सिंह 

3. हे0का0 शूरवीर

4. हे0का0 प्रदीप 

*1️⃣थाना पथरी*

*अवैध खनन/ओवर लोडिंग में कुल 03 डंपर को किये सीज* 

दिनांक 20-09-2023 को थाना पथरी पुलिस द्वारा अवैध खनन/ ओवर लोड के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र से ओवर लोड से भरे 03 डंपर को सीज किया गया। खनन सम्बन्धित रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की जा रही है। 

*सीज वाहनों का विवरण* 

1- Uk14ca2707 ट्रक

2- UK08ca7984 ट्रक

3-UK14ca 8151ट्रक

*2️⃣थाना बुग्गावाला*

*अवैध खनन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही* 

*01 डम्फर, 01 ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज*

थाना बुग्गावाला क्षेत्र मे अवैध रुप से खनन/ ओवर लोडिंग से भरे वाहनों की विरुद्व कार्यवाही करते हुये थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा ओवर लोड से भरे 01 डम्फर व 01 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया। 

खनन की रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की जा रही है। 

 *सीज वाहनों का विवरण*

1-PB11BL3704 (डम्फर)

2-UK08AQ 8512 (टैक्ट्रर ट्राली)