12 साल के बच्चे ने उड़ाये लाखों

ख़बर शेयर करें

देहरादून पढने लिखने की उम्र में एक नाबालिग 12 साल के बच्चे ने लाखो रूपये दोस्तों पर मौज मस्ती और शौक पूरे करने में उडा दिये। महंगे मोबाइल,लैपटॉप खरीद दोस्तों के लिये कर दी गई। थाना पटेलनगर के की इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वो भी हैरत में पड गई। कहानी बेहद दिलचस्प है आप भी चौंक जायेंगें।

दोस्तों की संगत का असर और टीवी मोबाइल की लत ने एक बच्चे के घर में रखे लाखों रूपये खर्च करा दिये। पटेलनगर में सांतवी के छात्र 12 साल का एक नाबालिग बच्चा अपने दादा के साथ रहता है।दादा ने आकर आज थाना पुलिस को सूचना दी कि उसके दोस्त उसके पोते से डरा धमकाकर लाखो रूपये ठग चुके है। इस सूचना पर पुलिस भी चौंक गई 12 साल के नाबालिग बच्चे के मामले में उसके दोस्तों को बुलाकर की गई पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

पता चला कि अपने घर से 12 साल का नाबालिग स्वयं ही पैसे निकालकर देता था कि जाओ मेरे लिये महंगे मोबाइल व लैपटॉप लेकर आओ जांच में इसकी पुष्टि भी हुई है। इसके अलावा एक लैपटॉप भी मंगवाया गया था जो कि बच्चे के दोस्तों के घर से बरामद हुआ है। बरहाल मामले में कोई कानूनी लिखा पढी नही हुई है क्योंकि मामला आपसी लेनदेन का ही निकला लेकिन नाबालिग बच्चे किस कदर गलत राह पर चल पडे है ये घटना जरूर सबक देती है। साथ ही घर में रखे रूपये पैसों का उचित हिसाब व देखरेख न होना भी चिंताजनक है।