टिहरी पुलिस के प्रयास से टला एक बड़ा खतरा

ख़बर शेयर करें


टिहरी पुलिस द्वारा समय रहते गदेरे पर बन रही झील के पानी की निकासी करवाकर टाला गया बड़ा खतरा
बीती दिनांक 17/18-08-2023 की रात्रि हुई बरसात के कारण ग्राम साबली के पास स्थित भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी (NH-94 मेंटीनेंस कर्ता) के डंपिंग जोन की जमीन के भूस्खलन होने के कारण डंपिंग जोन का मलबा साबली गदेरे में जा गिरा। मलबे ने गदेरे की धारा को बंद कर दिया था, जिससे यहां पर एक छोटी झील बननी प्रारंभ हो गई थी। सूचना मिलने पर नागणी पुलिस चौकी प्रभारी दीपक लिंगवाल द्वारा कर्मचारीगणों HC राजेश वर्मा, कां0 पुष्पेंद्र, HG दरमियान सिंह व PRD जवान अनिल बैलवाल के साथ मय आपदा उपकरणों के मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो पाया कि ऊपर से गदेरे के पानी के लगातार आने से झील का जलस्तर बढ़ने लगा था। जिस स्थान पर झील बननी प्रारंभ हुई थी उससे आगे हस्वाड गांव, चोपडियाली, बसाल गांव व जड़धार गांव, मांडे तोक गदेरे के किनारे स्थित है। उक्त गांव के ग्रामीणों को पुलिस द्वारा सतर्क किया गया। बरसाती मौसम के चलते व गदेरे के पानी के कारण झील के वृहद रूप लेकर भविष्य में पानी का दबाव बनने पर मलबे को तोड़कर तीव्र गति से बढ़े हुए जलस्तर के साथ आगे बढ़ने लगा, जिससे उक्त गांव की खेती व ग्रामीणों की जान-माल को क्षति पहुंचने की पूर्ण संभावना थी। इसके दृष्टिगत पुलिस द्वारा BRO एवम भारत कंपनी से संपर्क कर लेबर लगवाकर उक्त झील से पानी की निकासी प्रारंभ करवा दी गई है। पानी की निकासी होने के कारण अब झील का जलस्तर बढ़ना रुक गया है जिससे संभावित खतरा टल गया है। उक्त स्थान पर लगातार दृष्टि रखी जा रही है।