स्वामी राम है विश्व की धरोहर-अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें

HIHT के संथापक स्वामी राम की 26 वीं समाधि कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,वरिष्ठ भाजपा नेता अजय भट्ट

आज हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल के संस्थापक स्वामी राम महासमाधि की 26 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की, ओर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वामी राम की समाधि कार्यक्रम के अवसर पर प्रत्येक वर्ष हिमालयन इंस्टिट्यूट में मानवता सेवा पुरस्कार व संस्थान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाता है। साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ी ग्रामीण इलाकों में संस्था की तरफ से दी जाने वाली योजनाओं को भी मुहर्त रूप दिया जाता है। जिसमे आज कई महानुभूतियों को तो सम्मानित किया ही गया, ओर पहाड़ के युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि हिमालयन इंस्टीट्यूट लगातार उत्तराखंड के हित के लिए कार्य कर रहा है। जिसमें संस्था द्वारा सैकड़ों गांव तक पेयजल पहुंचाने के साथ सूबे के एक हजार युवाओं को होमस्टे ट्रेनिंग व पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने संस्था के संस्थापक स्वामी राम की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संस्था के कार्यों की जमकर सराहना की।