सुराज सेवा दल ने किया एलान राजभवन कूच करेगा दल,पुलिस ग्रेड पे मुद्दे पर बड़े आंदोलन की तैयारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून जनसरोकारों व आम आदमी के मुद्दों पर गम्भीर सूरज सेवा दल ने पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे के मसले पर आंदोलन का एलान करते हुए राजभवन कूच करने की योजना तैयार कर ली है।गांधी पार्क में एकत्रित होकर सुराज सेवा दल के लोगो ने रमेश जोशी के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराया

दल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि जब एक बार नीति बन गई 20 साल नौकरी के बाद पुलिस का पे ग्रेड 4600 रू० कर दिया जायेगा तो इस पर क्यों कटौती की जा रही है? क्यों इस पर राजनीति हो रही है?

माननीय जी उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थिति को देखिये कितनी मुश्किल है पुलिस की नौकरी और राज्य में पुलिस कितनी कम है फिर भी आप पुलिस की पे ग्रेड पर कटौती कर रहे हैं। आखिर क्यों? पूर्व मुख्यंत्री श्री हरीश रावत जी ने भी ऐसा ही किया उन्होंने भी उत्तराखण्डियों का श्राप लिया और ऐसी तृष्णा झेलनी पड़ी कि 2–2 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के बाद भी चुनाव नहीं जीत पाये।

आप एक सुलझे हुए मुख्यमंत्री माने जा रहे हैं लिहाजा चुनाव का इंतजार या वाहवाही लूटने के लिए चुनाव के समय पर पे ग्रेड बढ़ाऐंगें इस मानसिकता को बदलकर इसे 24.07.2021 तक बढ़ा दें। ताकि पुलिस की मानसिकता आपके प्रति नकारात्क ना हो, व राज्य के हालातों पर इसका विपरीत असर ना पड़े।

अगर 24.07.2021 तक पुलिस के पे ग्रेड को लेकर उचित फैसला नहीं लिया गया तो सुराज सेवा दल राज भवन कूच करेगा।