प्रदेश में 256 शराब ठेकों की रोकी गई आपूर्ति,आईटी में दिक्कत बनी वजह

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य की नई आबकारी नीति के तहत शराब ठेका रिन्यू करा चुके करीब 256 शराब ठेकों की एकाएक आपूर्ति जिसे विभाग की भाषा में निकासी भी कहते है रोक दी गई है।इससे शराब ठेका संचालक जहा परेशान है वही ग्राहकों को भी मनचाहे ब्रांड नही उपलब्ध हो पा रहे है।इस मामले पर संयुक्त आबकारी आयुक्त बीएस चौहान ने बताया है की आपूर्ति रोक दिए जाने जैसी बात गलत है आईटी सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत के कारण ऐसा हो रहा है कमी को ठीक कराया जा रहा है जल्द आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी साथ ही मुख्यालय स्तर पर आईटी का काम और बेहतर हो इसके लिए प्रपोजल भी भेजा गया है।