व्यापारियों की भाजपा से मांग,घोषणा पत्र को लेकर दिए सुझाव

ख़बर शेयर करें

आज दून उद्योग व्यापार मण्डल के सदस्य
माननीय सांसद श्री वीरेंद्र पोखरियाल निशंक जी,
श्री नरेश बंसल जी (राज्यसभा सांसद)
श्री अनिल गोयल जी (प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) जी से भाजपा प्रदेश कार्यालय बलबीर रोड पर भेंट कर व्यापारियों की ओर से निवेदन किया कि काफी समय से व्यापारी वर्ग की निम्नलिखित मुख्य मांगें रही है जिनपर व्यापारियों को यदि पार्टी आश्वस्त करती है और यह माँगे अपने घोषणा पत्र में सम्मलित करती है तो निषय ही प्रदेश के व्यापारी वर्ग को लाभ मिलेगा और सम्भवतः समस्त व्यापारी वर्ग पार्टी के पक्ष में खुलकर आगे आ सकता है :-

दून उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून द्वारा निम्नलिखित सुझाव दृष्टि पत्र में समाहित करने के दिए गए :-

1) आपदा के समय आपदा के अंतर्गत दिए जा रहे लाभ का पात्र व्यापारी भी होना चाहिए ।
2) जीएसटी की चेक पोस्टों पर व्यापारी का उत्पीड़न बंद होना चाहिए । जब पूरे देश में जीसटी की चैक पोस्ट खत्म हो गई है तथा सचल दल बन गये हैं तो हमारे यहाँ से भी चैक पोस्ट खत्म होनी चाहिये ।
3) उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है और यहां की विषम परिस्तिथियों को देखते हुए ईवे बिल की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए ।
4) GST पंजीकरण करवाने की अनिवार्य लिमिट बढ़ा कर 40 लाख की जानी चाहिए ।
5) ज्वेलर्स व्यवसायियों को सुरक्षा के दृष्टिगत आर्म्स लाइसेंस सिंगल विंडो के तहत तत्काल प्रभाव से जारी किए जाए इसका आदेश सभी जिलाधिकारियों को दिए जाने चाहिए ।
6) ज्वेलर्स द्वारा पुराना सोना खरीदने का एक विधान बनाया जाए उसकी एक SOP हो जिसका अनुपालन करने पर ज्वेलर्स को धारा 411 के अंतर्गत अनुचित रुप से कार्यवाही करके प्रताड़ित ना किया जाए ।
7) हाउस टैक्स और कमर्शियल टैक्स की दरें घटाई जाए।
8) इंडस्ट्रियल पार्क बनने चाहिए ।
9) स्टार्टअप व्यवसायी को सिंगल विंडो के तहत सभी रजिस्ट्रेशन और NOC मिलनी चाहिए ।
10) लघु व्यापारियों को पोलूशन एनओसी में छूट मिलनी चाहिए ।
11) रिटेल में एफ.डी.आई और ऑनलाइन व्यापार से लोकल व्यापारी बहुत ही पीड़ित है और यह सब वोकल फ़ॉर लोकल का नारा और विचार के भी विपरीत है । रिटेल में FDI और ऑनलाइन व्यापार को हतोत्साहित करना चाहिए ।

12) जितने भी व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड है या वह इनकम टैक्स देते हैं तो उन सभी का 1 करोड़ का जीवन बीमा सरकार द्वारा किया जाना चाहिए । व्यापारी अपना सारा जीवन सरकार के लिए कमाता रहता है और अपनी कमाई का तीसरा हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में देता है । किंतु जब उसी व्यापारी का देहांत हो जाता है तो पीछे उसके घरवालों की देखभाल की जिम्मेदारी स्वरूप सरकार को प्रत्येक टैक्स दाता को 1 करोड़ का निशुल्क (प्रीमियम रहित) जीवन बीमा दिया जाना चाहिए और सीनियर सिटीजन व्यापारी को पेंशन भी दी जानी चाहिए ।
13) मंडी शुल्क मंडी के अंदर ही लगना चाहिए मंडी के बाहर के व्यापारियों को इससे मुक्त रखा जाए ।
14) कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल लाइन का बागेश्वर तक विस्तार किया जाए ।
15) ऑल वेदर रोड से विस्थापित होने वाले व्यापारियों को उचित पैकेज की व्यवस्था की जाए ।

उक्त बैठक में व्यापारियों की ओर से दिए गए सुझावों को और व्यापारियों की मांगों को पढ़कर सुनाया गया और दून उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव श्री सुनील मेसोंन जी ने माननीय सांसद श्री निशंक जी से कहा कि आशा करते हैं कि वे भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में व्यापारियों की उक्त परेशानियों को समझते हुए उनकी मांगों को समाहित करेंगे ताकि व्यापारिक वर्ग खुलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर सके और मुखर होकर समर्थन कर सकें ।

उक्त बैठक में श्री अनिल गोयल जी (चेयरमैन प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल और संरक्षक दून उद्योग व्यापार मंडल देहरादून),
श्री विपिन नागलिया (अध्यक्ष),
श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल (कार्यकारी अध्यक्ष),
श्री सुनील मेसोंन (महासचिव),
श्री कमलेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), श्री विजय कोहली जी, श्री फतेहचंद गर्ग जी, श्री दीपक गुप्ता जी, श्री कुलभूषण अग्रवाल जी उवास्तित रहे।