देहरादून उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स/एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने 298 ग्राम अवैध स्मैक(फुटकर कीमत करीब 30 लाख) के साथ 01अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार जिले में नियुक्त ADTF टीम द्वारा कुआंखेड़ा पुलिस पीकेट से 200 मीटर लक्सर की ओर मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव जाने वाले रास्ते के पास लक्सर रोड , पर चैकिग करते हुए अभियुक्त शहजाद पुत्र तासीन उर्फ भूरा निवासी ग्राम जैनपुर कला उर्फ लादपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को 298 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।* अभियुक्त स्कूटी से उक्त नाजायज स्मैक तस्करी कर रहा था । *ADTF टीम द्वारा स्थानीय लक्सर पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK 17 H 7747* को सीज कर दिया है । पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह मुनाफे के लिए यह स्मैक बेचने का काम करता है। और धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था ।