सीएम के खिलाफ पोस्टर बाज़ी में बड़ी साजिश का खुलासा,3 अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून व आसपास के इलाको में में अवैध तरीके से पोस्टर लगाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी की छवि खराब करने के मामले में  एक राजनीतिक दल की साजिश का बडा पर्दाफाश हुआ है। मामले की जांच करते हुये पुलिस ने  मुकेश कुमार व राजेंद्र, कमल बिष्ट को फ़व्वारा चौक नेहरु कॉलोनी से गिरफ़्तार किया गया अभियुक्त मुकेश ने पूछताछ में बताया कि उसकी  घोसी गली में राज प्रिंटर के नाम से दुकान है।यह अपने साथी राजेंद्र पुत्र रतन सिंह निवासी सीमाद्वार देहरादून के साथ प्रिंटिंग का काम करता है।*उसने बताया कि सबसे पहले उन्हें दिल्ली से किसी उमेश वर्मा व नरेश ने टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया था व होर्डिंग लगाने की बात की गयी थी उसके बाद उमेश व नरेश माह जुलाई में देहरादून आए और इन्हें उत्तराखंड में फ्लेक्स  लगाने का ठेका दिया था जिसमें प्रति  फ्लेक्स लगाने की दर ₹250 थी। विवादित फ्लेक्स कुल *800 लगनी थी परंतु 600 फ्लेक्स ही दिल्ली से आयी जिनमें से सम्पूर्ण देहरादून व हरिद्वार में कुल 570 फ्लेक्स इनके द्वारा लगाई गई है। पुलिस अब इनके आकाओं तक पंहुचकर इन्हे जेल भेजने में जुट गई है।