एसटीएफ को सफलता,शातिर साइबर ठग दबोचा।

ख़बर शेयर करें
गिरफ्तार आरोपी

STF के हाथ लगा लॉटरी का लालच देकर धोखाधडी करने वाला मास्टरमाइन्ड
आम जनता  को ईनाम जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टमाइन्ड कानपुर से गिरफ्तार कर अन्तर्राज्जीय गिरोह का किया फर्दाफाश
     राकेश रावत पुत्र प्रताप सिंह रावत निवासी फुल सैनी प्रेमनगर जनपद देहरादून  के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिकायतकर्ता को मोबाईल पर  कॉल कर स्वंय को *वोडाफोन का एजेन्ट* बताकर  51 लाख रुपये व फोर व्हीलर का ईनाम निकलने की बात बताकर साईबर अपराधियों द्वारा लगभग *25 लाख (पच्चीस लाख)* रुपये की धोखाधडी की गयी । शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 09/21 धारा 420 भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल के सुपूर्द कर अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।    स्पेशल टास्क फोर्स/साइबर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियोग में अभियुक्तगणों द्वारा प्रयुक्त किये गये मोबाइल फोन नम्बर व वादी मुकदमा से धनराशि जिन बैक खातो एवं ऑनलाईन मर्चेंट/वॉलेट में प्राप्त की गयी उनकी सम्बन्धित दूरभाष कम्पनी, बैक व वॉलेट नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया । विश्लेषण में अपराधियों वादी मुकदमा से ठगी *धनराशि मध्यप्रदेश, सीतापुर उ0प्र0 व अन्य राज्यो के बैंक खातो* मे स्थानान्तरित होना पाया गया । उक्त खातो की बैंक स्टेटमेंट के विश्लेषण से धनराशि कानपुर के विभिन्न POS मशीन व एटीएम मशीन से आहरित किया जाना पाया गया । पुलिस टीम को अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उ0प्र0 व मध्य प्रदेश राज्यो हेतु रवाना किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स/साइबर पुलिस की संयुक्त  टीम द्वारा अथक मेहनत व लगन से देश भर में लॉटरी के नाम पर ‘खातो में सेंध लगाकर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना (Master Mind) को  *आर्यनगर जनपद कानपुर उ0प्र0* गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त एटीएम कार्ड, मोबाइल सिम व नगद धनराशि 24,500/- रुपये भी बरामद किये गये है । अभियुक्तगण शातिर किस्म का साईबर अपराधी है । जिसके द्वारा विभिन्न राज्यो के कई व्यक्तियो को इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया है ।  अभियुक्त नें पूछताछ में बताया कि वें अपराध कारित करने हेतु *आम जनता को प्रधान मंत्री योजना एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत मकान मिलने की बात कहते हुये उनके खाता एवं अन्य दस्तावेजो के सत्यापन के नाम से उनका एटीएम कार्ड एवं सिम कार्ड प्राप्त करते थे तथा अपराध कारित करने हेतु उक्त सिम कार्ड एंव बैंक खातो का प्रयोग करते थे* । अभियोग में अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा वादी मुकदमा व अन्य पीडितो  से 25 लाख की धोखाधडी से प्राप्त की गयी तथा उक्त धनराशि को अभियुक्त द्वारा पैट्रोल पम्प से 2 प्रतिशत कमिशन देकर प्राप्त किया गया। प्राप्त धनराशि में से 10 लाख रुपये अपने साथी पंकज व 10 लाख रुपये शीलू नाम के व्यक्ति को देना प्रकाश में आया जो की मोके से फरार हैं  तथा शेष धनराशि में से 03 लाख रुपये में अपनी बहन की शादि करना व 01 लाख रुपये में स्वंय का ईलाज व 01 लाख रुपये में अपनी माता का ईलाज करवाना अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया है। 
अपराध का तरीका अभियोग में अभियुक्त द्वारा विभिन्न मोबाईल टेलीकॉम कम्पनी का कर्मचारी बन आम जनता को फोन करते है तथा उनको नगद धनराशि व कार जीतने का लालच देकर रजिस्ट्रेशन, इंस्योरेंस एव अन्य शुल्क  के रुप में विभिन्न खातो में धनराशि जमा कराकर धोखाधड़ी करना । अपराध कारित करने हेतु अभियुक्त आम जनता को प्रधान मंत्री योजना एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत मकान मिलने की बात कहते हुये आम जनता से उनका एटीएम कार्ड एवं सिम कार्ड प्राप्त करते थे तथा अपराध कारित करने हेतु उक्त सिम कार्ड एंव बैंक खातो का प्रयोग करते थे ।

*प्रभारी एस0टी0एफ0* उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि  वे किसी भी प्रकार के लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी के प्रलोभन में न आयें । लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को सम्पर्क करें तथा *वर्तमान में कोरोना काल के दृष्टिगत साईबर अपराधी आवश्यक वस्तुओं का लिंक भेजकर साईबर ठगी करने का प्रयास कर रहें हैं जिस पर भी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा अपनी पैनी नजर जमाये रखी हैं जिनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी साईबर अपराधी भारत के किसी भी कोने में छिपे हों उनको गिरफ्तार किया जायेगा*। 

गिरफ्तार अभियुक्तः- 1. पवन सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम शीतलपुर तहसील अकबरपुर थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात उत्तर प्रदेश। 
बरामदगीः-     1-03 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के ।    2- 05 सिम कार्ड।     3- 01 ए0टी0एम0 कार्ड पी0एन0बी0 बैंक।     4- 24,500/- (चौबिस हजार पाँच सौ रुपये) नगद धनराशि।  
प्रमुख गिरफ्तारी  टीमः-    1-श्री देवेन्द्र नबियाल          2-श्री आशीष गुसाँई         3-श्री प्रमोद कुमार    व अन्य सहयोगी सर्विलांस टीम