देहरादून ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने सिरदर्द बन चुके और इलाके में दहशत व्याप्त करने वाले बाइकर्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना, बुलेट में रेट्रो साइलेंसर एवं पटाखे फोड़ना, व तीन सवारी बैठा कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर, 126 ( एक सौ छब्बीस ) दोपहिया वाहन सीज कर एक बदा सन्देश दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम में बच्चों द्वारा वाहन चलाना, बुलेट में रेट्रो साइलेंसर एवं पटाखे फोड़ना, व तीन सवारी बैठा कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया। था जिस पर इन निर्देशों के साथ की चेकिंग अभियान चलाया गया।
1- *चेकिंग के दौरान किसी भी चालक से अभद्रता ना करें।*2- *नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर कार्यवाही।*
3- *बुलेट मे रैट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे बजाने वालों पर कार्रवाई।*
4- *तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाना।*
5- *यातायात के नियमों का उल्लंघन करना।*
*चंद्रभागा पुल, आवास विकास गेट, सिटीगेट आईडीपीएल, मंडी तिराहा (कोयल घाटी), मनसा देवी तिराहा, चौकी श्यामपुर आदि*पर चेकिंग अभियान चलाया गया।—————————————-
*की गई कार्यवाही का विवरण**************************1- *कुल वाहन सीज- 126( एक सौ छब्बीस)*
2- *चालान माननीय न्यायालय- 32(बत्तीस)*
3- *कुल चालान- 158(एक सौ अठावन)*