अवैध खनन के खिलाफ सख्त एक्शन के आदेश।

ख़बर शेयर करें
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग

देहरादून अवैध खनन पर अब सिर्फ थाना प्रभारी ही नही एडिशनल एसपी यानी सम्बंधित एसपी सिटी अथवा देहात भी जिम्मेदार होंगे। डीआईजी नीरु गर्ग पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों में अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त होने पर परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम एवं कार्यवाही किया जाना पुलिस का दायित्व है।  अवैध खनन एवं उसके परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद प्रभारी अपने  अधीनस्थ थाना प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षकों को अवैध खनन की रोकथाम हेतु कड़े निर्देश दें । यदि *परिक्षेत्र स्तर से गठित टीम के माध्यम से औचक कार्यवाही* के दौरान  जनपदों के किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध खनन होने और उसमें स्थानीय पुलिस की लापरवाही/संलिप्तता पायी जाती है। तो सम्बन्धित *थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक* के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा उक्त सम्बन्ध में *जनपद प्रभारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।*