उत्तराखंड में शिक्षकों के तबादलो के रिलीव व कार्यभार ग्रहण पर रोक

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में चुनावो से ठीक पहले उठे बैकडोर तबादलो की चर्चाओं के बीच अब सचिव शिक्षा ने एक अहम पत्र जारी किया गया है
पत्र में कहा गया है की
दरअसल दिनांक 12.01.2022 द्वारा अवगत कराया गया है. उनके द्वारा उक्त शासनादेशों के कम में अग्रेत्तर कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.01.2022 के अपराह्न 03:30 बजे से राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। अतः उक्त के दृष्टिगत इस सम्बन्ध में यह निर्देशित किया जाता है कि प्रश्नगत प्रकरण में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा कोई आदेश निर्गत न होने एवं राज्य में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत उपरोक्त वर्णित आदेशों के क्रम में किसी भी कार्मिक के कार्यमुक्ति एवं कार्यभार कोई कार्यवाही न की जाय तथा इस मध्य यदि किसी कार्मिक द्वारा स्थानान्तरित स्थल से कार्यमुक्त होकर नवीन स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है तो उसे निष्प्रभावी करते हुए उन्हें उनकी मूल तैनाती स्थल (स्थानान्तरण से पूर्व विद्यालय) पर ही अग्रेत्तर आदेशों तक बनाये रखना सुनिश्ति किया जाता है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।