राज्य योजना आयोग खत्म अब सेतु आयोग करेगा काम

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट से हुए फैसले के क्रम में अब सेतु आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। अब राज्य योजना व अन्य आयोग इसके अधीन होंगे। सेतु आयोग में राज्य सरकार 6 सलाहकार भी नियुक्त करेगी।

सेतु के नाम से नई बॉडी का गठन काआदेश जारी करते हुए

सरकार  ने अधिसूचना जारी कर दी है सेतु आयोग के अध्यक्ष

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे

नियोजन मंत्री सेतु आयोगके उपाध्यक्ष होंगे। 

सीईओ मुक्त बाज़ार से लिया जाएगा यानी राज्य सरकार इस पद पर आने वाले व्यक्ति को हायर करेगी।

सभी मंत्री इसके सदस्य होंगे 

मुख्य सचिव, पर मुख्य सचिव और सभी प्रमुख सचिव व सचिव पूर्णकालिक सदस्य होंगे सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है की सीईओ की नियुक्ति के साथ ही पहली बोर्ड बैठक कराते हुए इस पर तेजी से काम होगा इसका अलग बड़ा ऑफिस भी बनेगा।