राज्य सरकार का प्रयास हर जरूरतमंद को मिले उचित उपचार

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण के बीच हर जरूरतमंद को इलाज व यदि जरूरी हो तो बेड मिल सके के लिए नई व्यवस्था की गई है।

चिकित्सालयों द्वारा ऑक्सीजन का तर्कसंगत उपयोग नहीं किया जा रहा है तथा आई०सी०यू० बेड की जरूरत नहीं पड़ने पर भी कोविड मरीजों को कतिपय चिकित्सालयों द्वारा आई०सी०यू० बेड पर रखा जा रहा है।

एतदद्वारा उक्त को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के दोनों मण्डलों में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपयोग एवं आई०सी०यू० बेड की स्थिति के सम्बन्ध में एक ऑडिट / मॉनीटरिंग कमेटी का गठन किया जाता है। जिसमें गढ़वाल मण्डल से डा० भारती राणा, निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प०क० गढ़वाल मण्डल, डा० मीतू साह, अपर निदेशक, चिकित्सा उपचार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय एवं कुमाऊँ मण्डल से डा० शैलजा भट्ट, निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प०क० कुमाऊँ मण्डल, डा० रश्मि पंत, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल को नामित किया है ।

उक्त गठित कमेटी को निर्देशित किया जाता है कि वह जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए गैर सरकारी / सरकारी चिकित्सालयों का सप्ताह में एक बार औचक निरीक्षण करते हुए, ऑक्सीजन की खपत व आवश्यकता तथा आई०सी०यू० बेड की स्थिति के सम्बन्ध में रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे ।