राज्य सरकार का फैसला-10,12वी के अवकाश खत्म।

ख़बर शेयर करें

देहरादून सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए अवकाश समाप्त करने की जानकारी दी है।उपर्युक्त विषयक शासन द्वारा पूर्व में निर्गत शासनादेश संख्या 463 एवं 464/ XXIV-B- 5/2020-3(1)2020, दिनांक 24 अक्टूबर, 2020 जिसके द्वारा कोविड- 19 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 02 नवम्बर, 2020 से भौतिक रूप से भी शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये है।

अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उक्त कक्षाओं में शिक्षण कार्य यथावत् जारी रखने हेतु राज्य के राजकीय एवं अशासकीय (शासकीय अनुदान प्राप्त) विद्यालयों में छात्रहित में शीतकालीन अवकाश समाप्त किया जाता है। राज्य के समस्त राजकीय एवं अशासकीय (शासकीय अनुदान प्राप्त) विद्यालयों की कक्षा 10 एवं 12 के शिक्षण कार्य पूर्व की भाति यथावत् जारी रहेंगे। कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे,

2-

3

अन्य कक्षाओं के शिक्षकों को विद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है । किसी जनपद/क्षेत्र विशेष में प्रतिकूल मौसम होने पर सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी

4-

विद्यालय बन्द करने हेतु निर्णय ले सकते है ।

यह आदेश मात्र इस शैक्षणिक सत्र के लिये प्रभावी होगा।