एसएसपी पंकज भट्ट की टीम को सफलता 10 लाख रुपए साइबर ठगों से कराए पीड़ित को वापस

ख़बर शेयर करें

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता 10 लाख 53 हजार 578/-रूपये की ठगी की धनराशि को तत्काल किया रिकवर SSP Nainital ने साइबर सेल टीम को 2500/-रुपए का नगद पुरस्कार देकर किया। सम्मानित

 पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,  जनपद नैनीताल,* द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त के क्रम में *श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम / स्पेशल ऑप्स जनपद नैनीताल* के कुशल पर्यवेक्षण में *साईबर क्राइम सैल नैनीताल* द्वारा लगातार ठगी के शिकार हुये व्यक्तियों की धनराशि रिकवर करते हुये तत्परता से कार्य किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप  साईबर सैल टीम द्वारा निम्न शिकायकर्ता की ठगी की धनराशि को तत्काल रिकवर किया गया है। 

शिकायतकर्ता*1-*  सागर सिंह जीना (वन दरोगा) रामगढ़ रेंज वन विभाग निवासी बी 09 जज फार्म हल्द्वानी जिला नैनीताल से हुई 10 लाख 53 हजार 578/- रूपये की ठगी की धनराशि को साइबर सेल नैनीताल ने तत्काल रिकवर कराकर पीड़ित उपरोक्त व्यक्ति के खातों में वापस कराया गया।
 पंकज भटट् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल महोदया द्वारा सम्मानित जनता से की अपीलः-*
➡️किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और *SMS/WhatsApp message* से सावधान रहें, ➡️ कृपया *Google*  या अन्य किसी सर्च इंजन पर *Customer care number* न ढूंढें। ➡️ *Customer care number* सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक *वेबसाईट* से ही देखें ।➡️ किसी को भी अपना *Password, OTP, CVV, UPI पिन* शेयर ना करें।➡️ किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर *Any Desk, Quick Support* आदि *Remote Access app* डाउनलोड न करें।➡️ अन्जान लिंक, *Online job offer* से संबंधित लिंक पर *Click* ना करें, ➡️ *QR* कोड कभी भी  *scan* ना करें। ➡️ अन्य किसी *app*  को डाउनलोड करने से पहले उसकी उपयोगिता की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही डाउनलोड करें।➡️ अज्ञात द्वारा की गयी *Video call*  को *receive*  ना करे। ➡️ यदि आपको *Video call* कर ब्लैक मेल किया जा रहा है / यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीगी *थाना व साईबर क्राइम हैल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1930* पर सूचना दें। 
*जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।**साईबर पुलिस टीमः-*
1. निरीक्षक श्री उमेश कुमार मलिक /प्रभारी साईबर सैल2. उ0नि0 जोगा सिह3. कान्स. राजेश बिष्ट4. कान्स. पंकज शाही5. कान्स. उमेश सती6. कान्स. अरविंद बिष्ट