एसडीआरफ बनी देवदूत,लोगो की मदद के साथ ही सेनेटाइजेशन पर भी फोकस

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में आपदा की घड़ी में राज्य sdrf बल भी लोगो के लिए देवदूत बनकर काम कर रहा है। आईजी एसडीआरफ पुष्पक ज्योति स्वयं पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे है
 रुद्रपुर,ऊधमसिंहनगर में कमिश्नर कुमाऊं, पुलिस महानिरीक्षक,एसडीआरएफ और पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं के द्वारा सभी विभागों की मीटिंग ली गयी ,जिसमे सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।मीटिंग में मुख्य रूप से आपदा के दौरान कार्ययोजना पर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।  सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वह बिजली- पानी  की समुचित व्यवस्था बनाये रखे, सेनिटीजेशन व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे । आपदा से हुए नुकसान को कम करने की दिशा में विशेष निर्देश दिए गए । सभी विभागों को आपसी सामंजस्य से संयुक्त होकर एक दिशा में कार्य करने हेतु  निर्देशित किया गया।इसमें पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ द्वारा मुख्य रूप से  सभी विभागों से सम्बन्धित सूचनाओं की एक चैकलिस्ट बनाने हेतु निर्देशित किया गया जिसे प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक नगर व ए. डी. एम मॉनीटर करेंगे। कमिश्नर कुमाऊं द्वारा बताया गया कि यह आपदा का समय है , इस समय सभी दिन रात एक कर के आपदा के प्रभाव को कम करने व आपदा पीड़ितों की हर सम्भव सहायता करने  का प्रयास करे। आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या न हो।