एस0पी0 उत्तरकाशी सरिता डोभाल ने मासिक अपराध गोष्ठी

ख़बर शेयर करें

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी

चारधाम यात्रा-2025 पर फोकस करते हुये एक्स्ट्रा एफर्ट के साथ ड्यूटी करने के दिये निर्देश

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल द्वारा आज 11.03.2025 को पुलिस लाईन ज्ञानसू में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मीटिंग में उनके द्वारा चारधाम यात्रा-2025 पर फोकस करते हुये सभी को चारधाम यात्रा के बेहतर, सुगम व व्यवस्थित संचालन हेतु अपने आप को पूरी तरह से तैयार रखने तथा एक्स्ट्रा एफर्ट के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, उनके द्वारा बताया गया कि यात्रा ड्यूटी में नियुक्त सभी जवान “अतिथि देवो भव” की थीम पर कार्य करेंगे, यात्रियों के साथ सौम्य एवं मृदु व्यवहार करते हुये उनकी हर सम्भव मदद करेंगे।
चारधाम यात्रा के सुगम संचालन हेतु उनके द्वारा सभी से सुझाव लिए गये तथा सभी को यात्रा से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से जुटाने के लिए पत्राचार करने, चारधाम यात्रा से जुडे विभागों, कारोबारियों के साथ समन्वय मीटिंग, यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने विशेषकर संवेदनशील व नैरो पैच पर यातायात के सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु कार्यजोजना समय से पूरी करने के निर्देश दिये गये। पुलिस कर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिये गये।


इसके अतिरिक्त उनके द्वारा आगामी होली के त्यौहार के दृष्टिगत सभी को अलर्ट रहकर ड्यूटी करने, संदिग्ध गतिविविधयों पर नजर रखने, अपने-अपने थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग कर सभी को जरुरी हिदायतें देने के साथ ही दिनांक 26.03.2010 के बाद जिनकी शादी हुयी हो उनको UCC पोर्टल पर अपना विवाह पंजीकरण अनिवार्य रुप से करने के निर्देश दिये गये।
सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी महोदया द्वारा गत माह में नशे के विरुद्ध उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

1- उ0नि0 श्री गम्भीर तोमर- थाना बडकोट
2- उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह तोमर-थाना बडकोट
3- हे0कानि0 सुरेश थपलियाल- थाना बडकोट
4- हे0कानि0 अरविन्द सिंह- थाना बडकोट

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को विवेचनाओं में गुणवता लाये जाने हेतु जरुरी हिदायतें दी गयी। नशा तस्करों पर शिकंजा कसने हेतु सभी को कार्यवाहियां बढाने के निर्देश दिये गये। नशा, साईबर, महिला अपराध, सडक सुरक्षा के प्रति जनता में जागरुकता बढाने के लिये लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये। थाना, कोतवाली, फायर स्टेशन व एसडीआरएफ यूनिट पर आपदा उपकरणों को हमेशा तैयारी हालात में रखने के साथ ही आपदाओं के समय त्वरित रिस्पांस के निर्देश दिये गये।

मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेंद्र सिंह नेगी, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव कुमार पंवार, आशुलिपिक श्री अजय कुमार, उ0नि0 एल0आई0यू0 श्री राकेश बिष्ट सहित सभी कोतवाली/थाना/ईकाई प्रभारियों व अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।