देहरादून सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट की मने तो कल कैबिनेट में लिए गए निर्णय में सौभाग्यवतीयोजना का नाम बदलकर #महालक्ष्मीयोजना किया गया है। हालांकि इस पहल पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने बिना कटाक्ष किये इशारों में अपनी ही योजना को दूसरे नाम से पेश कर के का संकेत जरूर दे दिया है। योजना को महालक्ष्मी जैसा व्यापक नाम मिल गया: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र #TSR
अच्छा है अब सौभाग्यवती योजना को महालक्ष्मी योजना का नाम मिल गया। जच्चा-बच्चा के लिए पूर्व की त्रिवेंद्र सरकार के समय में शुरू की गई सौभाग्यवती योजना का नाम बदलकर कैबिनेट द्वारा महालक्ष्मी योजना किए जाने के सवाल पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने कहा कि अच्छा है कि योजना को महालक्ष्मी जैसा व्यापक नाम मिल गया।
जनता के लिए समर्पित भारतीय जनता पार्टी की ईमानदार सरकार। BJP Uttarakhand
उपरोक्त सोशल मीडिया पोस्ट से