सिख समाज ने सीएम से की मांग,साहिबजादा दिवस की स्कूलों में दी जाए शिक्षा

ख़बर शेयर करें

विषय प्रदेश में 27 दिसंबर को साहिबजादा दिवस घोषित करने तथा स्कूलों में बच्चों को उनके बलिदान से जागरूक कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में सादर अनुरोध परम आदरणीय महोदय,

पैतृक प्रदेश उत्तर प्रदेश द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादो के बलिदान को दृष्टिगत करते हुए 27 दिसंबर को साहिबजादा दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस दिवस पर स्कूलों में बच्चों को उनके बलिदान से शिक्षा ग्रहण कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने की भी घोषणा की गई। आपसे भी सादर अनुरोध है कि 27 दिसंबर को साहिबजादा दिवस मनाए जाने की घोषणा करते हुए समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं जिससे कि छोटे साहिबजादो द्वारा देश के लिए किए गए बलिदान को वर्तमान युवा पीढ़ी को परिचित कराते हुए उन्हें देश की अस्मिता से पूर्ण रूप से जोड़ा जा सके। इससे सिख गुरुओं के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

हम इसके लिए आपकी अति आभारी होंगे|