सिडकुल घोटाला जांच,लापरवाह जांच अधिकारियों पर भी होगा एक्शन।

ख़बर शेयर करें

देहरादून सिडकुल में हुए घोटाले की जांच कर रही sit जांच में लापरवाहों पर भी अब एक्शन होने जा रहा है।आईजी गढ़वाल के नेतृत्व में जांच sit टीम बनी थी।आईजी अभिनव कुमार ने 5 दिसम्बर तक समस्त पत्रावली पर जांच पूरी करने के निर्देश दिये थे। जांच अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए सम्बंधित कप्तानों को भी इस लापरवाही के लिए पत्र लिखा जा रहा है।

ये है मामला

वर्ष 2012 से 2017 के बीच सिडकुल द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में निर्माण कार्य कराए गए थे। जिसमें मानकों के विपरीत यूपी राजकीय निर्माण निगम को ठेके दिए गए थे।

उक्त निर्माण कार्यों का ऑडिट कराये जाने पर अनियमितताएं व सरकारी धन के दुरुपयोग, वेतन निर्धारण व विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधित अनियमितता करने के तथ्य सामने आए थे। इस पर शासन स्तर से फरवरी वर्ष 2019 को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। सूत्रों के मुताबिक यह घपला करीब पांच सौ करोड़ का है।