धर्मपुर विधानसभा सीट पर सिदार्थ अग्रवाल का नाम भी तेजी से चर्चाओ में

ख़बर शेयर करें

देहरादून  उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के शंखनाद के साथ ही राजनीतिक दलों ने जहाँ चुनावी तैयिरयों को धार देना शुरु कर दिया है। वहीं चुनावो में किस्मत आजमाने के लिये दावेदार व विधायक भी टिकट पाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे है। उत्तराखंड भाजपा ने इस बार चुनावो में युवा मुख्यंमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लडने के साथ ही युवाओं पर अधिक फोकस किया है। इसी क्रम में युवा दावेदार भी सर्वाधिक रूप से हर सीट पर पार्टी के समक्ष आकर अपना आवेदन दे रहे है। राजधानी की सबसे हॉट व मतदाताओं के लिहाज से सबसे बडी सीट पर इसी कडी में एक अहम नाम सिदार्थ उमेश अग्रवाल आवेदन के साथ ही तेजी के साथ सुर्खियो में बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो रायशुमारी में भी ये नाम सबसे अधिक सामने आया है। सिदार्थ दिवंगत उमेश अग्रवाल के पुत्र है। सिदार्थ पार्टी के साथ ही व्यापारी वर्ग की हर छोटी बडी समस्या पर खुलकर आगे आते है। सिदार्थ कई दफा अपनी ही सरकार के समक्ष भी व्यापारी हितों को देख टकराने में नही चूकते है। सिदार्थ पार्टी की हर छोटी बडी गतिविधि में खासा सक्रिय रहते है लिहाजा पार्टी संगठन के बडे पदाधिकारी भी इनकी व्यवहार कुशळता के कायल है। टिकट पार्टी किसे देगी ये तो समय बतायेगा लेकिन सिदार्थ की दावेदारी ने इक बडा संदेश जरूर धर्मपुर विधानसभा सीट पर दे दिया है। 
एक नजर सिदार्थ के परिचय व इनके दारा किये गये पार्टी व समाजिक दायित्वों के निर्वाहन के कामों पर