मर्सडीज हिट एंड रन केस देखिए कैसे भागे आरोपी कप्तान अजय सिंह से नहीं बचेंगे जल्द होंगे अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून: राजपुर रोड मर्सिडीज हिट एंड रन केस में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 12 घंटे में आरोपियों तक पहुंची

देहरादून: राजधानी के राजपुर रोड पर हुए मर्सिडीज हिट एंड रन केस में पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपियों को ट्रेस कर लिया है। हादसे के दौरान कार में 12 वर्षीय नाबालिग भांजा और 22 वर्षीय मामा सवार थे।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

एसएसपी अजय सिंह की दूरदर्शिता और पुलिस की सक्रियता के चलते वाहन स्वामी ज्यादा दूर नहीं भाग सका। पुलिस ने तेजी से तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिससे आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।

पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की आधिकारिक गिरफ्तारी कुछ ही देर में की जाएगी। इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

क्या था पूरा मामला?

यह हिट एंड रन केस देहरादून के राजपुर रोड पर हुआ था, जिसमें एक मर्सिडीज कार ने राहगीर को टक्कर मार दी थी और आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस की तत्परता से यह मामला जल्द सुलझ गया, अब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी।