एसडीआरफ फोर्स के जवानों ने 7 किलोमीटर पैदल चलकर बुजर्ग को पहुंचाया एम्बुलेंस तक

ख़बर शेयर करें

देहरादून कोविड काल मे राज्य की आपदा फोर्स एसडीआरफ ने सात किमी पैदल  दुर्गम रास्ते से कोविड संक्रमित बुजर्ग को पहुंचाया एम्बुलेंस तक

             7 किमी का दुर्गम रास्ता,  वर्दी के ऊपर पहनी हुई  कोविड पीपीई , जो निचोड़ देता है शरीर से पानी को,ओर भिगो देता है पसीने से, कांधे पर  स्ट्रेक्चर पर  जिस पर है 82 वर्षीय  कोविड संक्रमित बुजर्ग, ओर बुलन्द हौसले के साथ  ह्रदय में सुरक्षित पहुंचाने की  आस और जिम्मेदारी लिए SDRF उत्तराखंड पुलिस के जवान।

    पिथौरागढ़ के मिलम क्षेत्र का, जहां दुर्गम क्षेत्र में पहुँचने में SDRF को 3 घण्टे का समय लग गया, मिलम से आगे बूई गाँव मे एक बुजर्ग के कोविड संक्रमित होने के साथ ही स्वास्थ्य के बिगड़ने की सूचना  SDRF को प्राप्त हुई , जिस पर टीम सब इंस्पेक्टर मनोहर कन्याल के हमराह गाँव को रवाना हुई थी।  मुनस्यारी से लिलम 25 किमी ओर तद्पश्चात 7 किमी का उबड़ खाबड़ एरिया पार कर लगता है बूई गाँव । इस गाँव मे रहते है एक गरीब बुजर्ग दम्पति जो एक झोपड़ी में निवास करते है 

         कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य  विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य  चेकअप किया, जिसमे बुई गाँव  के  गोपाल सिंह उम्र 82  वर्ष  कोविड संक्रमित निकले, जिन्हें गाँव मे ही आइसोलेट किया गया था।