उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चार मई से शुरू होकर 22 मई तक होंगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने परीक्षा तिथि का एलान करते हुए कहा कि 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षाफल की घोषणा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में परीक्षाओं के लिए 1347 केंद्र बनाए गए हैं।
शनिवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि तीन अप्रैल से 25 अप्रैल तक इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। इस दौरान हाईस्कूल की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं भी कराईं जाएंगी। चार मई से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। हाईस्कूल में 21 और इंटरमीडिएट में 40 प्रश्नपत्र होंगे। 
हाईस्कूल की परीक्षाएं सुबह तो इंटर की शाम की पाली में होंगी
हाईस्कूल की परीक्षाएं सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। 23 मई से 29 मई तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं को उप संकलन केंद्र से मुख्य संकलन केंद्र में जमा कराया जाएगा। 13 मुख्य संकलन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल 30 मूल्यांकन केंद्रों में भेजे जाएंगे।