सर्राफा लूट प्रकरण टीमें दिल्ली,वेस्ट यूपी रवाना।

ख़बर शेयर करें

देहरादून सर्राफा कारोबारी से हुई गोली मारकर लूट मामले मे पुलिस को बडी खास जानकारी मिली है। लिहाजा पुलिस टीमें पश्चिम यूपी व दिल्ली की अलग अलग दिशाओ में रवाना कर दी गई है। राजधानी पुलिस ने इस घटना को चैलेंज के तौर पर स्वीकार किया है। डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने खुलासे की कमान एसपी सिटी श्वेवता चौबे को सौंपी है। डीआईजी प्रतिदिन मामले के खुलासे में मिल रहे इनपुट की समीक्षा कर ब्रीफ भी कर रहे है।

आपको बताते चलें कि बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे कारगी रोड पर ब्लेसिंग फार्म के पास सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर आभूषणों से भरा बैग लूट लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश यूटर्न लेकर शहर की ओर भाग निकले थे। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी श्वेता चौबे मौके पर पहुंचीं थी और कारोबारी से पूछताछ की। उन्हें श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था सर्राफा कारोबारी शफीक उर रहमान निवासी पथरीबाग की जीएमएस रोड स्थित कमला पैलेस तिराहे पर ज्वेलरी शॉप है। मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे वह दुकान बंद कर स्कूटी से घर के लिए निकले। मंडी चौक, लालपुर होते हुए वह कारगी रोड पर ब्लेसिंग फार्म के पास पहुंचे ही थे कि पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। शफीक उर रहमान के रुकते ही दोनों बदमाश उनसे बैग छीनने लगे, मगर उन्होंने बैग नहीं छोड़ा।