कोविड काल में पुलिस जवान बाजवा के जज्बे को सलाम।

ख़बर शेयर करें

देहरादून कोविड काल मे कई ऐसे भी कोरोना वारियर्र है जो शोर शराबे से दूर जनसेवा में जुटे है।राजेन्द्र सिंह बाजवा कोतवाली देहरादून से दून कोविड अस्पताल चौकी में तैनात है।

राज्य पुलिस के जवान तेज़ी से कोविड संक्रमित हो रहे है लिहाज़ा पुलिस मुख्यालय ने ये निर्णय लेते हुए भी आदेश दिये कि सीनियर या 55 प्लस कर्मी को फ्रंट लाइन पर न लगाया जाए इससे उलट बाजवा मुस्कुराते हुए सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर मदद को तैयार है। ये हंसता चेहरा एक नसीहत भी देता है कि हिम्मत नही हारनी चाहिए।


 कोविड महामारी काल से लेकर अब तक कहने को तो ये पुलिसकर्मी है अस्पताल में ये कभी किसी के परिजन की भूमिका में कभी मेडिकल स्टाफ की भड़के तौर पर दिनरात लगे रहते है।अफसरो का जिक्र तो रोज होता है।आज बाजवा जैसे वरिष्ठ पुलिस कर्मी का जिक्र इसलिए जरूरी है। क्योंकि बाजवा महामारी काल मे अपने तबादले या दून कोविड अस्पताल चौकी से नही भागे बल्कि और ततपरता के साथ जनसेवा में जुट गए और लगातार 2 सालों से  कोविड महामारी में वही ड्यूटी कर रहे हैं । दून अस्पताल को covid महामारी के दौरान राज्य का प्रमुख Covid सेंटर बना हुआ है। इस दौरान इनके द्वारा Covid के मरीजों को आवश्यक सुविधाएं जो पुलिस के द्वारा दी जाती है दी गई। मरीजों की सूची तैयार करवाई गई । व कोविड के दौरान मारे गए व्यक्तियों के दाह संस्कार तक करवाएंगे गए। इस दौरान कई बार Covid महामारी के दौरान उसके इलाज और वैक्सीनेशन के दौरान डॉक्टरों और आम जनता के बीच हुए समस्या को सुलझाया गया

One thought on “कोविड काल में पुलिस जवान बाजवा के जज्बे को सलाम।

Comments are closed.