खनन कारोबार में निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपये ठगे
देहरादून। खनन के कारोबार में निवेश कराने के नाम पर हरियाणा के कारोबारी से एक करोड़ रुपये ठग लिए गए। मामले में देहरादून के एक विवादित खनन कारोबारी परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएचओ डालनवाला ने बताया कि मामले में स्वयं मित्तल निवासी पंचकुला ने शिकायत की है । उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन के वक्त उसकी विकेश, प्रदीप अग्रवाल, सनी, अग्रवाल मनोज, शिखा अग्रवाल और मंजू से मुलाकात हुई थी। विकेश ने मित्तल से कहा कि वह खनन का कारोबार करते हैं और यहां उन्हें भी इस कारोबार में लगा सकते हैं।
इसके लिए उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम के खनन पट्टे दिलाने की बात कही थी। 2020 में उन्हें बताया किया कि देहरादून में खनन खुल गया है,
देहरादून के खनन कारोबारी के परिवार के सात लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा
लिहाजा इस समय निवेश किया जा सकता है। इस दौरान स्वयं के दो दोस्त भी आरोपियों से मिले। उन्हें खनन में निवेश के लिए पात्र बताया और कुछ दस्तावेज दिखाए। उन्हें एक करोड़ रुपये निवेश करने के लिए कहा गया। बताया गया कि खनन स्थल मिल चुका है।
बस रुपये जमा कराने हैं। स्वयं से अलग-अलग खातों में 20-20 लाख रुपये जमा कराकर 80 लाख रुपये लिए गए। वहीं, बीस लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया। इसके बाद आश्वासन दिया कि जल्द खनन का काम शुरू जो जाएगा।
स्वयं मित्तल का आरोप है कि इसके बाद विकेश आदि ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। सभी लोग कर्जन रोड के रहने वाले हैं और एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।