*कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में हुयी डकैती की घटना के पुलिस ने किया अनावरण*
*05 शातिर अभियुक्तो को सहारनपुर उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर मय ट्राली, 02 अवैध देशी तमंचे, 04 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त वर्ना कार बरामद*
*कोतवाली विकासनगर*
दिनांक 03/11/2023 को वादी इस्तकार पुत्र लियाकत निवासी ग्राम कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ कोतवाली ने कोतवाली विकासनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके मजदूरों को डराते धमकाते हुये रस्सी से बांधकर उसका ट्रैक्टर मय ट्रॉली संख्या – UK16B-4067 महेन्द्र 575 रंग लाल को लूट कर ले गये।
दाखिला तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 433/2023 धारा 392 भादवी बनाम अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया, अभियोग कि विवेचना उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर के सुपुर्द की गई।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना विकासनगर पुलिस व SOG देहरादून की संयुक्त टीम का गठन कर घटना के तुरंत अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु सुरागरसी- पतारसी करते हुये मुखबिर मामूर किये गये तथा अलग- अलग स्थानों पर करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जनपद के सीमांत क्षेत्र दर्रारेट में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर दिनांक – 03/11/2023 की रात्रि में चोरी किया गया ट्रैक्टर मय ट्रॉली दर्रारेट से गुजरता दिखाई दिया, जिसमें दो लोगों का सवार होना तथा वाहन बिना लाईट के संचालित किया जाना पाया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उ0प्र0 के अलग-अलग स्थानों अलीपुरा, माणकमउ व अन्य स्थानों पर जाकर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा सर्वलांस व मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर में सब्दरपुर गावं जाने वाली रोड पर बने अन्डर पास से लूटी गयी ट्रैक्टर ट्राली व घटना में प्रयुक्त वाहन UP14BQ-9333 वर्ना कार रंग सफेद के साथ 05 अभियुक्तों (1)- आशु पुत्र कवंर पाल निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष (2)- मोहित पुत्र महिपाल निवासी ग्राम सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष, (3)- सुमित पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र -24 वर्ष, (4)- शिवम पुत्र जसवीर निवासी अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र -18 वर्ष (5)- मोहित उर्फ मोनू पुत्र राकेश तोमर निवासी सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0, उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर अभियुक्त आशु पुत्र कवंर पाल व अभियुक्त मोहित पुत्र महिपाल के कब्जे से एक-एक अदद अवैध देशी तमंचा व 2-2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुये।
*पूछताछ का विवरण -* अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियुक्त आशू द्वारा बताया गया कि वह पहले इस्तकार ठेकेदार का ट्रेक्टर चलाता था। एक दिन बाग में ट्रैक्टर चलाने के दौरान ट्रैक्टर कीचड में फंस गया, जिसे देखकर इस्तकार ठेकेदार द्वारा उसे काफी गंदी-गंदी गालियां देते हुये काफी जलील किया गया। जिस पर अभियुक्त आशु द्वारा अपने अन्य मित्रों के साथ मिलकर ट्रेक्टर चोरी करने की योजना बनाई, फिर अभियुक्तो द्वारा दिनांक – 03/11/23 समय करीब -1.00 बजे रात्रि में 02 देशी तमंचो से ट्रेक्टर के पास रह रहे तीन मजदूरों को डरा धमकाकर उन्हे बंधक बनाते हुये ट्रेक्टर ट्रॉली को लूट कर सब्दरपुर जनपद सहारनपुर में छिपा दिया, आज अभियुक्त उक्त ट्रेक्टर ट्राली को बेचने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हे पकड़ लिया गया।
*नाम पता अभियुक्तगण*
01- आशु पुत्र कवंर पाल निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष
02- मोहित पुत्र महिपाल निवासी ग्राम सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष
03- सुमित पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र -24 वर्ष,
04- शिवम पुत्र जसवीर निवासी अलीपुरा थाना गंगोउ उ0प्र0 उम्र -18 वर्ष,
05- मोहित उर्फ मोनू पुत्र राकेश तोमर निवासी सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष
*बरामदगी*
1- घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या – UP14BQ-9333 वर्ना कार रंग सफेद
2- चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या – UK16B-4067 महिन्द्रा 575 रंल लाल
3- 01 अद्द देशी तमंचा 12 बोर मय 2 अद्द जिन्दा कारतूस
4- एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस
*पुलिस टीम :-*
1- SHO श्री संजय कुमार, कोतवाली विकासनगर देहरादून
2- उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसाईं, चौकी प्रभारी डाकपत्थर
3- कानि0 त्रेपन सिंह,
4- का0 तेजपाल सिंह
5- कानि0 प्रवीण कुमार
6- कानि0 जगजोत सिंह
7- कानि0 तेजेंद्र सिंह
*एस0ओ0जी0टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश त्यागी
2- कानि0 जीतेन्द्र कुमार,
3- कानि0 सोनी कुमार
4- कानि0 मनोज कुमार,
5- कानि0 नवीन कोहली
*SSP देहरादून की सटीक रणनीति का परिणाम, अपराध कर अपराधियो का बचना हुआ नामुमकिन*
*सहसपुर क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*01 शातिर चोर को चोरी की गयी ज्वैलरी के साथ धर दबोचा*
*अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में कोतवाली विकासनगर से जा चुका है जेल*
*थाना सहसपुर*
दिनांक 28-10-2023 को वादी श्री बसंत कुमार पुत्र श्री सेतपाल निवासी ग्राम व पोस्ट जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सहसपुर पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर में रखी आलमारी से लगभग 07 लाख रू0 कीमत के जेवरात चोरी कर लिए है। घटना के संबध में थाना सहसपुर पर तत्काल मु०अ०सं० 292/2023 धारा 380 IPC पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरूप दिनांक 05-11-2023 को पुलिस द्वारा चोरी का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त मो0 इजहार को चोरी किये गये शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। उसके द्वारा पूर्व में विकासनगर क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेजा था, जेल से बाहर आने के बाद अभियुक्त द्वारा दिनांक 28/10/23 को जस्सोवाला क्षेत्र में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आज वह उक्त चोरी की घटना में प्राप्त ज्वेलरी को बेचने की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
*नाम पता अभियुक्त*
मुहम्मद इजहार पुत्र गुलशेर निवासी उस्मानपुर छरबा सहसपुर थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी*
1- किटी सेट-01,
2- मंगलसूत्र-01,
3- अंगूठी लेडीज-02,
4- अंगूठी जेंट्स-02,
5- कानों की लेडीज बाली-02,
6- गले की चैन जेन्टस-01,
7- कान की छोटी बाली -02,
8- पायल-04 जोड़ी,
9- चांदी का लॉकेट मय दो दाने-01,
10- चांदी का कडूलियां-02
11- चोरी के पैसों से खरीदा स्मार्ट फोन -01
12- नगदी-रू 700
*(बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रु0)*
*आपराधिक इतिहास*
मु०अ०सं० 316/23 धारा 380,411 आईपीसी
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर
2- SSI प्रमोद कुमार थाना सहसपुर
3- SI ओमवीर सिंह
4- कानि 1105 नरेश पंत
5- कानि 1428 संदीप
6- कानि 1711 श्रीकांत
7- कानि नवीन कोहली SOG देहात
8- कानि जितेंद्र SOG देहात