रोडवेज कर्मीयो की हड़ताल स्थगित

ख़बर शेयर करें

वेतन कटौती व सहकारी बचत ऋण खाते पर रोक के विरोध में आज बुधवार मध्य रात्रि 12 बजे से बेमियादी हड़ताल पर जा रहे रोडवेज कर्मचारियों को सरकार ने मना लिया है देहा रोडवेज के कई कर्मचारी संगठनों ने आज बेमियादी हड़ताल की घोषणा की थी लेकिन सरकार द्वारा रोडवेज की स्थिति को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री के हाथ में कमान देने की बात सामने आने के बाद कर्मचारी संगठनों ने अपनी हड़ताल अभी स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ में रोडवेज के मामले की कमान दी गई। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को रोडवेज के संबंध में फैसले लेने के लिए अधिकृत किया है। कैबिनेट के फैसले के बाद सचिव परिवहन रणजीत सिन्हा ने रोडवेज कर्मचारियों को सचिवालय में वार्ता करने के लिए बुलाया। करीब दो घंटे चली वार्ता में सचिव ने बताया कि सरकार ने वेतन में कटौती का फैसला वापस ले लिया है और सहकारी बचत ऋण खाते की व्यवस्था भी पूर्व की तरह बहाल कर दी गई है। जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने आज रात से हड़ताल पर जाने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। इससे सरकार व रोडवेज प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।