कुख्यात सुनील राठी की हरिद्वार जेल में वापसी अधिकारी परेशान,जिला प्रशासन हल्कान

ख़बर शेयर करें

कुख्यात सुनील राठी को दिल्ली तिहाड़ जेल से हरिद्वार जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। बदमाश राठी के हरिद्वार जेल शिफ्ट होने के बाद जेल के अधिकारी परेशान हैं। कई साल पहले उत्तराखंड की जेल से कुख्यात सुनील राठी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया गया था। 2018 तक राठी बागपत जेल में बंद था। 2018 में अंसारी गैंग के बदमाश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की जेल के अंदर ही गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। जिस दिन मुन्ना बजरंगी को जेल में शिफ्ट किया गया था उसी दिन उसकी हत्या कर दी थी। 
कुख्यात सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी की हत्या करने का इल्जाम खुद कबूल किया था। इसके बाद राठी को बागपत से दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया। फिर दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। इसके बाद से तिहाड़ जेल में ही था। शनिवार की शाम को अचानक दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन गाड़ियों में राठी को लेकर हरिद्वार पहुंची। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिला कारागार रोशनाबाद में राठी को शिफ्ट कर दिया। 

राठी की कार्यस्थली रहा है हरिद्वार जिला

कुख्यात सुनील राठी की हरिद्वार कार्यस्थली रहा है। राठी का खास गुर्गा माने जाने वाला प्रवीण वाल्मीकि को हाईकोर्ट के आदेश पर पहले ही हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया था। राठी पर हत्याओं से लेकर कारोबारियों से रंगदारी मांगने के तमाम मामले दर्ज हैं। राठी के यहां शिफ्ट होने से कई कारोबारियों की भी धड़कने बढ़ गई हैं। 

दूसरी जेल में शिफ्ट करने को लिखा पत्र

कुख्यात राठी के हरिद्वार जेल में शिफ्ट करने के बाद जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जेल प्रशासन की ओर से राठी को दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि शनिवार की शाम सुनील राठी को दिल्ली पुलिस ने जेल में शिफ्ट कराया है। राठी को दूसरी जेल में शिफ्ट करने को लेकर आला अधिकारियों से पत्राचार किया है।