विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में नियुक्ति हुई रद्द

ख़बर शेयर करें

देहरादून विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्ती के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप ही विधानसभा अध्यक्ष ने जांच समिति की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेते हुए 250 नियुक्तियां रद्द कर दी हैं इसमें वर्ष 2016 में हुई 150 नियुक्तियां वर्ष 2020 में हुई 6 नियुक्तियां 2021 में हुई 72 नियुक्तियां और 2021 में उपनल के माध्यम से हुई 22 नियुक्तियां शामिल है आपको बताते चलें समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को जो अपनी रिपोर्ट सौंपी है उसमें 214 पन्ने हैं और 29 भेज दो इस रिपोर्ट को सबसे मुख्य अंश में है विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया है कि अब इस मामले की जानकारी शासन को भी भेजी जा रही है क्योंकि पदों के सृजन की मंजूरी सचिवालय से आती है और कार्मिक विभाग को पत्र भेजा जा रहा है आपको बताते चलें समिति ने तय समय से कम वक्त में यानी 20 दिनों के भीतर ही यह रिपोर्ट सौंप दी है इस रिपोर्ट में पारदर्शिता व नियमों के पालन व इन सभी चीजों का ध्यान रखा गया कि आखिर नियुक्तियां कैसे होती हैं विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने बताया है कि अनीता के साथ ही और गड़बड़ियों की जानकारी भी मिली है लिहाजा तत्कालीन विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल जो हटाए गए थे उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने जो वायदा किया था युवाओं से और एक पारदर्शी संदेश देने का प्रयास किया था उसको पूर्ण किया है2011 से पहले हुई नियुक्ति व नियमतीकरण की भी जल्द जांच की तैयारी है