पीपीई किट में विधायक काऊ पहुंचे मरीजों का हाल जानने

ख़बर शेयर करें

देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा (काऊ) लगातार अपनी क्षेत्र की जनता के लिए समय-समय पर वह काम करते रहे हैं जो अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने नही की है। जी हां, विधायक काऊ गुरुवार को पीपीई किट पहनकर रायपुर स्टेडियम में बन रहे आईसीयू बेड का निरीक्षण करने पहुंच गए। उत्तराखंड राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं ऐसे में राज्य सरकार ना सिर्फ कोरोनावायरस से बचाव को लेकर व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटी हुई है।
बल्कि, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दवाइयां और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। ताकि दवाइयां और ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत ना हो। हालांकि, जो काम तमाम प्रतिनिधि करने से घबरा रहे है वही काम आज विधायक उमेश शर्मा ने किया है। जहां बीते दिन विधायक उमेश शर्मा ने अपने विधायक निधि से एक करोड़ रुपये, आईसीयू बनने के लिए दे दिए थे। इसके साथ ही विधायक ने गुजरात से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगाए थे जिन्हें कई अस्पतालों में भिजवाया था।

तो वही, गुरुवार को रायपुर में बन रहे आईसीयू का निरीक्षण करने पहुंच गए और साथ ही पीपीई किट पहनकर कोविड संक्रमित मरीजो से उनका हाल-चाल भी जाना। और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का संदेश भी रोगियों को दिया गया। काऊ ने कहा कि भाजपा सरकार का संकलप है कि हम हर सम्भव सुविधा अपने लोगो को उपलब्ध कराये। कोविड पीड़ितों के लिए अपने कार्यों से विधायक उमेश शर्मा जनता में इस समय सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि, विधायक काऊ ने रायपुर कोविड सेंटर में ICU के निर्माण कार्य का निरक्षण भी किया गया।