रायवाला आबकारी रेड सचिन कुर्वे बोले सख्त एक्शन होगा।

ख़बर शेयर करें
कल रेड के दौरान अवैध गोदाम में रखी गई शराब

देहरादून सचिव आबकारी सचिन कुर्वे के निर्देशों पर कल देर रात रायवाला में हुई बड़ी रेड के बाद अब मामले को रफा दफा करने की तैयारी है।मामले में अभी तक रेड को लेकर सही जानकारी नही दी जा रही है।ऋषिकेष सर्किल से भी कोई सूचना नही मिल रही है।चर्चा है कि कारोबारियों व राजनीतिक दबाव हावी पड़ रहा है।जबकि सचिन कुर्वे सचिव आबकारी ने दो टूक कहा है कि दोषी किसी कीमत पर नही बख्शें जाएंगे।राजस्व की पाई पाई हमारी जिम्मेदारी है।भविष्य में विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।पूरे प्रदेश में अवैध रूप से भंडारण कर रखी गई शराब की सूचना पर कारवाई के निर्देश दिये गए हैं। सूत्रों की माने तो करीब 3 करोड़ रुपए कीमत की 11 हज़ार पेटी शराब मौके से मिली है