राजधानी में दिन में 12 बजे जल गया रावण हर कोई हैरान

ख़बर शेयर करें
देहरादून विजयदशमी यानी दशहरे के पर्व के अवसर पर यूं तो भगवान श्री राम के दारा रावण का दहन कर बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया जाता है। परंतु राजधानी देहरादून में दिन में 12 बजे ही रावण दहन हो गया और नजारा देख रहे लोग हैरान और फिर रावण जलने के लिये उत्सुक है ये कहते नजर आये। दरअसल राजधानी दून में परेड मैदान के निकट दून क्लब में हर वर्ष रावण का पुतला दहन परेड मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के बाद आयोजित किया जाता है। लेकिन आज दिन में ही एकाएक रावण पटाखों आतिशबाजी के साथ जल उठा लोग जब तक मामला समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी। लगातार सुर्खियो में चल रहा राजधानी के बडे और ्प्रतिष्ठित लोगो का क्लब एक बार फिर सुर्खियो में है। क्लब के उपाध्यक्ष रमन नरूला के मुताबिक दिन में रावण इलेक्ट्रिक स्पार्क की वजह से जल गया था जिसे दोबारा तैयार कर लिया गया है।