हाउस टैक्स के नाम पर हो रही वसूली शिकायत के साथ ही पुलिस से मिलेंगे जन प्रतिनिधि

ख़बर शेयर करें

देहरादून चोरी ठगी साइबर ठगी तो आपने सुनी ही होगी राजधानी देहरादून में अब नगर निगम का पट्टा डालकर घूम रहे निजी कंपनी के हाउस टैक्स एससमेंट के नाम पर भी ठगी की शिकायतें जनप्रतिनिधियों तक पंहुचने लगी है। ऐसे गंभीर आरोपी स्वयं जनप्रतिनिधि लगा रहे है।  पहले नगर निगम के टैक्स अनुभाग पर ये इल्जाम लगते रहे है। जानकारी के मुताबिक राजधानी में तेजी से आवासीय व व्यसायिक भवनों का निर्माण हुआ है नगर निगम क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के एवज में टैक्स वसूल करता है। लिहाजा आवासीय व व्यवसायिक भवनों से टैक्स कलेक्शन में कमी अथवा शिकायतों को देखते हुये शहरी विकास निदेशालय स्तर से टेंडर करते हुये एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से हाउस टैक्स सर्वे कराने का फैसला लिया गया था। हलांकि अब ये शिकायतें मिल रही है कि ये निजी कंपनी के कर्मचारी जो कि गले में नगर निगम का पट्टा डाले रहते है वो घरों कामर्शियल स्थानों पर जाकर टैक्स कम करने सर्वे में मकान छोटा दिखाने अथवा टैक्स कम करने के साथ साथ बहुत ज्यादा टैक्स लग जायेगा ऐसी बातें कर लोग को डरा धमकाकर या मुनाफे का लालच देकर वसूली कर रहे है।एमकेपी वार्ड से भाजपा पार्षद रोहन चंदेल ने बताया है कि कई दिनों से वार्ड के लोगो की इसी प्रकार की शिकायतें वसूली की आ रही है। ज्बकि अन्य भाजपा पार्षद भी इस प्रकार की शिकायतें कर रहे है इससे नगर निगम और पार्टी दोनो की ही छवि धूमिल होती है मामले की शिकायत शहरी विकास मंत्री और मुख्यमंत्री जी से बेहद जल्द की जायेगी। इलाके में यदि कोई पैसा लेता पाया गया तो तत्काल पुलिस को बुलाकर भी कार्रवाई कराई जायेगी।