सरकार पर जमकर गरजे प्रीतम सिंह लगाए आरोप

ख़बर शेयर करें

– विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर अब सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा सत्र की बार-बार तारीखों के बदलने पर बीजेपी सरकार को घेरा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि जब विधानसभा का शीतकालीन सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में करने की तारीख तय की गई थी तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने से परहेज किस बात का। हालांकि भाजपा ने विधानसभा सत्र देहरादून में करने की तारीख आहुत कर दी है। आगामी 9 और 10 दिसंबर को देहरादून विधानसभा में शीतकालीन सत्र होना है। प्रीतम सिंह ने ये भी कहा कि सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष भले ही नेता प्रतिपक्ष से बातचीत के बाद तारीख तय करने की बात कह रहे हैं लेकिन मुझसे इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। नेता प्रतिपक्ष पीतम सिंह ने देवस्थानम बोर्ड पर सरकार के रोलबैक और भू कानून सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है।

बाइट- प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष

उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की प्रेसवार्ता

विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

विधानसभा सत्र को लेकर असमंजस की स्थिति में भाजपा

पहले गैरसैंण और अब अंतिम निर्णय देहरादून में विधानसभा सत्र कराने का हुआ है

सरकार जहां चाहे वहां सत्र करा सकती है

मैंने यह कभी नहीं कहा गैरसैंण में सत्र न कराया जाए

हमारे सभी विधायक वहां मौजूद रहेंगे जहां भाजपा सत्र कराएगी

देवस्थानम बोर्ड पर बोले प्रीतम सिंह

भाजपा ने बहुमत के आधार पर देवस्थानम बोर्ड को कानून बनाया

हमने हमेशा ही देवस्थानम बोर्ड का विरोध किया

हमने कहा था हम सरकार में आएंगे इस कानून को निरस्त करेंगे

हमारे दबाव में आकर सरकार को कदम पीछे खींचने पड़े

आज भाजपा खुद की पीठ थपथपाने का काम कर रही है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर साधा निशाना

पुष्कर सिंह धामी उस वक्त विधानसभा के सदस्य थे तब देवस्थानम बोर्ड को लेकर क्यों मौन रहे

भाजपा की सरकार रोलबैक की सरकार है