डीएम हरिद्वार नाराज लापरवाहअफसरों पर कारवाई की तैयारी

ख़बर शेयर करें

– DM की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित, लापरवाह अफसरों पर मुकदमें के निर्देश जारी

एंकर- लक्सर में मई माह के प्रथम मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन हरिद्वार के DM विनय शंकर पांडे के नेतृत्व में आयोजित किया गया इस दौरान जिले के SSP अजय सिंह के अलावा अपर जिलाधिकारी और कई जनपदीय तथा तहसील स्तरीय अधिकारी भी मौके पर तलब किए गए थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे DM द्वारा फरियादियों की शिकायतों पर सुनवाई को अंजाम देते हुए उनके शीघ्र निस्तारण की अपेक्षा विलंबिता से नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए इस दौरान मौके पर तलब अधिकारियों को DM द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वक्त की बर्बादी से बचने की नसीहत जारी की इसके अलावा DM ने सरकारी विभागों के पास परिसंपत्तियों को चिन्हित कर शपथ पत्र के साथ उनका ब्यौरा तलब किया गया है इतना ही नहीं बल्कि इसमें किसी भी प्रकार की खामी मिलने पर उन्होंने आरोपी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश मौके पर ही जारी कर दिए वंही अतिक्रमण पर अधिकारियों पर एक्शन का निर्देश जारी करते हुए क्षेत्रों में अतिक्रमण का सरकारी विभागों और उसमें प्रभारी अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया है इस दौरान एक चंद्रपुरी गांव के फरियादी द्वारा 150 बीघा सरकारी भूमि के कब्जे की शिकायत पर DM द्वारा गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक और ADM के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर दिया है इतना ही नहीं बल्कि 1 हफ्ते में संबंधित जांच रिपोर्ट भी DM द्वारा तलब कर ली गई है और अन्यथा की स्थिति में अधिकारियों पर फौरन मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए DM द्वारा मौके पर मौजूद अफसरों को अतिक्रमण और धार्मिक स्थल पर न्यू स्ट्रक्चर के विरुद्ध वन क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों में कार्यवाही करने के उद्देश्य से एक्सरसाइज पर जोर देने का निर्देश दिया है इस दौरान हरिद्वार जिले के SSP द्वारा भी अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर पुलिस को अवगत कराए जाने और क्षेत्र में बूचड़खाना पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एक्शन लेने की सख्त हिदायत जारी की गई है !