उत्तरायनी मेले को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी,सीएम धामी ने दिए निर्देश।

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड सरकार बागेश्वर में हर वर्ष आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले को और भी भव्य और दिव्य बनाने जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बाबत सभी अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं राज्य सरकार इस मेले को विस्तार रूप देकर स्थानीय उत्पादों को एक बड़ा बाजार देने के साथ-साथ प्रवासी पर्यटकों व राज्य राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करने के प्रयास में है राज्य में विंटर टूरिज्म को बढ़ाने की दिशा में भी एक बड़ा प्रयास है महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देश सूचना विभाग को भी प्राप्त हो चुके हैं और 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे मिले के लिए सभी तैयारियां भव्य भव्य स्तर पर की जाएंगी आपको बताते चलें चार धाम यात्रा में अपार भीड़ के बाद जहां सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं वहीं अब कुमाऊं में भी राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक मेलों के माध्यम से लोक संस्कृति को बढ़ावा देने और जन-जन तक इसे पहुंचाने के प्रयास में है