देहरादून राज्य के आबकारी महकमे में प्रमोशन की तैयारी आखिरकार होने के आसार नजर आने लगे है। प्रमोशन से हटो बचो फॉर गो करो वाली व्यवस्था को अब झटका लगने जा रहा है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूडी के जल्द प्रमोशन करे संबंधी सख्त पत्र व प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन के रिमांइडर पत्र के बाद अभी तक प्रमोशन से हटो बचो वाले व इनके सहयोगी भी अब किनारा करते दिख रहे है। ये भी शायद आबकारी महकमे का ही प्रताप है कि जो शासन को प्रमोशन में फॉर गो के संबंध में अलग से आदेश ही लाना पडा है।
राज्य के आबकारी महकमे में प्रमोशन न लेने का रिवाज बदूस्तर जारी ही था। इस बीच सीधे शासन ने फॉर गो यानि प्रमोशन से बचने वालों के बाबत विधिवत बिंदुवार आदेश ही जारी कर दिया। इसके बाद मई फिर जून अब सितंबर में कार्मिक ने प्रमोशन तत्काल करें का पत्र भेज दिया। इसी पत्र के क्रम में प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन का पत्र भी मिल गया है।अस्सिटेंट एक्साइज कमिश्नर कार्मिक के मुताबिक लिपिक से बाबू,सब इंस्पेक्टर लिपिक आबकारी निरीक्षक,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से मुख्य प्रशासनिक व वरिष्ठ सहायकों के प्रमोशन के प्रस्ताव तैयार कर भेजे गये है। वहीं ज्वाइंट एक्साइज कमिश्नर से डिप्टी एक्साइज कमिश्नर के रिक्त दो पदों के सापेक्ष आज फाइल तैयार कर भेजी जा रही है। वहीं प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन ने बताया कि प्रमोशन के संबंध में पूर्व में भेजे गये पत्र का रिमांइडर भी आबकारी मुख्यालय को भेजा गया है।
क्या इस बार मिलेगी जिलों से इंट्री पिछली बार आबकारी महकमे में प्रमोशन से पहले ये तर्क दिया कि जिलों से कार्मिकों की इंट्री नही मिल पा रही है लिहाजा प्रमोशन में दिक्कत आ रही है। ज्बकि इसी विभाग में सर्टिफिकेट के आधार पर प्रमोशन दिया गया है। सवाल ये भी है कि क्या इस बार भी इंट्री का पेंच फसेंगा।
मुख्य सचिव की समीक्षा कल राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश कल आबकारी विभाग की पहली समीक्षा बैठक करेंगें। इससे पहले होने वाली समीक्षा बैठक किन्ही कारणों से नही हो सकी थी। बैठक में राजस्व व बंद ठेकों को लेकर ही चर्चा होना तय माना जा रहा है।