प्रेमनगर पुलिस बनी जीवन रक्षक बचाई लोगों की जान

ख़बर शेयर करें

झुग्गी झोपडी मे रहने वाले गरीब नाबालिक गुमशुदा 03 बच्चों बहुत कम उम्र 12, 11, व 06 वर्ष के लिये प्रेमनगर पुलिस बनी देवदूत 17 दिन बाद ग्राम गुरली रामगढ़ गोरखपुर उत्तर प्रदेश से किया गया सकुशल बरामद

दिनांक 30-6-23 को थाना प्रेमनगर पर सूचना प्राप्त हुयी की झुग्गी झोपड़ी कोटडा संतूर मे रहने वाले 03 बच्चे जो नाबालिक हैं और घर से बिना बताये कहीं चले गए हैं । इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर तत्काल मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे तथा घटना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया , जिसपर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस टीम गठित कर नाबालिक बच्चो की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये । नाबालिक बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आने जाने वाले रास्तो मे लगे सी सी टी वी कैमरों को चेक किये गए, बच्चों की तलाश हेतु तुरंत रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी को टीमें रवाना की गयी । टीमों द्वारा क्षेत्र के आस पास के CCTV कैमरों को चैक किया गया तथा बच्चों की फोटो सभी थानों पर सर्कुलेट की गयी तथा लगातार संभावित स्थानों पर जाकर पूछताछ की गयी , जिस पर दिनांक 16-7-23 को थाना प्रेमनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त तीनों बच्चे ग्राम गुरली रामगढ़ गोरखपुर उत्तर प्रदेश मे हैं, जिस पर थानध्यक्ष प्रेमनगर महोदय के दिशा निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम को उक्त पते पर रवाना किया गया तथा मौके से दिनांक 18-7-23 को उक्त 3 बच्चों को सकुशल बरामद किया गया। झुग्गी झोपडी मे रहने वाले गुमशुदा बच्चों को त्वरित कार्यवाही कर ढूंढने पर प्रेमनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेमनगर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

बरामद नाबालिक बच्चे
1- सूरज पुत्र झावर सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी कोटडा संतूर प्रेमनगर उम्र 12 वर्ष
2- धर्मेंद्र पुत्र झावर सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी कोटडा संतूर प्रेमनगर उम्र 11 वर्ष
3- नितिन पुत्र खड़क सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी कोटडा संतूर प्रेमनगर उम्र 06 वर्ष

पुलिस टीम   

1-श्री पी0डी0 भट्ट(थानाध्यक्ष प्रेमनगर)
2-उoनिo मिथुन कुमार चौकी प्रभारी बिधोलि
3-का0 जसवीर चौकी बिधौली थाना प्रेमनगर
4- कां0 759 राजीव कुमार चौकी बिधौली