प्रमोशन हुआ,अब तबादले की तैयारी

ख़बर शेयर करें

अटैचमेंट वाले भी रिलीव होगें,दरोगा से इंस्पेक्टरों की तैनाती सूची जल्द आयेगी

देहरादून बहुप्रतिक्षित और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दरोगा से इंस्पेक्टर बनने का समय आ ही गया है। शासन की मंजूरी के बाद 88 सिविल पुलिस व अभिसूचना के दरोगा इंस्पेक्टर बन गये है।प्रमोशन के साथ ही तैनाती का निर्णय़ अभी लिया जाना बाकी है। सूत्रों की मानें तो सीबीसीआईडी विजिलेंस को छोडकर दरोगा से प्रमोट हुए इंस्पेक्टरों की तैनाती के आदेश आईजी रेंज (गढवाल,कुमाऊँ) स्तर से हो सकते है। ह्लांकि इस बाबत अभी कोई विधिवत आदेश पुलिस मुख्य़ालय स्तर से जारी नही हुआ है।

प्रमोशन के साथ ही कई प्रकार की चर्चायें चल रही है इसमें सबसे प्रमुख ये है कि इंस्पेक्टर अधिक हो गये क्या थाने अपग्रेड होगें। जानकारों की मानें तो ऐसा कहना गलत है क्योंकि डीपीसी प्रमोशन रिक्त पदों के सापेक्ष ही होते है। अभी साइबर थाने से लेकर सीबीसीआईडी अथवा विजिलेंस जैसी इकाईयो में तैनाती भी होनी है। वहीं कई थाने ऐसे भी है जहाँ दो या दो से अधिक इंस्पेक्टर हो गये है। एसआईएस दून में ही आज आई लिस्ट को देखे तो पांच दरोगा इंस्पेक्टर हो चुके है। वहीं डालनवाला कोतवाली में मौजूदा समय में तीन इंस्पेक्टर हो गये है। कोतवाली व ऋषिकेश कोतवाली में दो दो इंस्पेक्टर हो चुके है। हरिदार व कुछ अन्य जिलों की भी कमोवेश स्थिति ऐसी ही हुई है।

अफसरों के मुताबिक

आईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय ने बताया कि प्रमोशन के बाद तैनाती के बाबत भी जल्द ही निर्णय़ लिया जायेगा। वहीं आईजी गढवाल अभिनव कुमार के मुताबिक अटैचमेंट वालों को जल्द रिलीव किया जायेगा अपडेट सूची मांग ली गई है।