गरीबी में आटा गीला, खड़ी बसों के पार्ट्स हुए चोरी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून में कोविड संक्रमण के कारण पहले कफी दिनों तक सिटी बसें खडी रही। फिर लॉक डाउन खुलने के बाद सवारियों की कमी के चलते व दूसरी समस्याओं के चलते सिटी बसें खडी रही। खडी हुई बसें चोरों के निशाने पर आ गई है। दो सिटी बसों से टूल बॉक्स,बोनट कवर,बैट्री व कई उपकरण बकायदा खडी बस में ताला तोडकर चोरी कर लिये गये है। मामले में पीडित विजय वर्धन ड़ंडरियाल ने करनपुर चौकी में लिखित शिकायत देते हुये रिसिविंग भी हासिल की है। विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया है  कि बसों के मेन गेट पर ताले भी लगे थे जिन्हे तोडा गया है। गेयर बॉक्स व लगने वाली लोहे की जाली भी तोडी गई है।