देहरादून राजधानी दून के मेयर गामा के खिलाफ की गई अभद्र पोस्ट के मामले मे कारवाई न होने से नाराज भाजपाई कार्यकर्ता व पार्षद एसएसपी बंगले एसएसपी से मुलाकात करने पहुंचे है ।मांग है कि पोस्ट करने के आरोपी के खिलाफ कारवाई की जाए। पार्षद अमिता सिंह इस मुलाकात को लीड कर रही है।एतिहात के तौर पर पुलिस कर्मी भी कप्तान बंगले पहुंच गए है।आपको बताते चले कि 9 अक्टूबर को पोस्ट के बाद देर रात तक हंगामा कैंट थाने के बाहर कारवाई को लश्कर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी भी हुई थी।
सफाई कर्मी भी नाराज़।
सूत्रों की माने तो महापौर के खिलाफ की गई टिप्पड़ी से नाराज़ कर्मी भी आज प्रदर्शन स्वरूप आरोपी के घर कूड़े से भरा ट्रक लेकर पहुंचे थे लेकिन वो घर पर नही मिला लिहाज़ा कर्मी लौट आये।